World Snooker Championship: मनन चंद्रा और विद्या पिल्लई ने रजत पदक जीते
विद्या पिल्लई फाइनल में बेल्जियम की वेंडी जांस से 7 फ्रेम (3-4 ) से 6 घंटे की मैराथन लड़ाई के बाद हार गई
आईबीएसएफ महिला विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता विद्या पिल्लई
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2022 में मनन चंद्रा व विद्या विश्वनाथन पिल्लई ने रजत पदक जीते हैं। मनन चंद्रा स्नूकर आईबीएसएफ मास्टर्स विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में 8 फ्रेम (3-5) में वेल्स के डरेन मॉर्गन से हार गए। वहीं विद्या पिल्लई स्नूकर आईबीएसएफ महिला विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में बेल्जियम की वेंडी जांस से 7 फ्रेम (3-4 ) से 6 घंटे की मैराथन लड़ाई के बाद हार गई।
इस हार के साथ विद्या पिल्लई आईबीएसएफ महिला स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता बनने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला बन गईं। इससे पहले 2016 में, अमी कमानी ने भी वेंडी जांस के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था।
शीर्ष वरीयता विद्या विश्वनाथन पिल्लै ने क्वार्टर फाइनल मैच में मंगोलिया की नरंतुया बयारसाइखान को 3-1 से हराया था। 44 वर्षीय भारतीय ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की चन्नोई पंचायत को 4-0 से हराया था। वहीँ मनन ने क्वाटर फाइनल में वेल्स के फिलिप विलियम्स को 4-3 से हराया था और सेमीफइनल में आयरलैंड के मार्क चीते को 5-3 से हराया था। वो विश्व टीम कप चैंपियन हैं और 13 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।