भारतीय सौरभ कोठारी बने पैसिफिक इंटरनेशनल दोहरा खिताब जीतने वाले दूसरे स्नूकर खिलाड़ी

इससे पहले 2018 विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू बोल्टन ने पैसेफिक इंटरनेशन में यह करनामा अपने नाम किया था

Update: 2022-06-19 11:57 GMT

सौरव कोठारी

पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन सौरव कोठारी ने पैसिफिक इंटरनेशनल स्नूकर का ताज जीतने के कुछ ही दिनों बाद पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब भी अपने अपने नाम कर लिया।

भारतीय स्नूकर खिलाडी सौरभ कोठारी ने कई बार के चैंपियन रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी रॉब हॉल को फाइनल में 1500-1321 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह लेवल 5 विश्व बिलियर्ड्स रैंकिंग टूर्नामेंट था जिस की वजह से इस जीत का महत्ब और बढ़ जाता है। आपको बता दें सौरभ दोहरा खिताब जीतने वाले दूसरे स्नूकर खिलाड़ी बन गए है इससे पहले 2018 विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू बोल्टन ने पैसेफिक इंटरनेशन में यह करनामा अपने नाम किया था।

इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोठारी ने मैच की शुरूआत से ही क्यू बॉल पर अपनी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने 161, 141, 135 और 117 के ब्रेक के साथ 600 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की वहीं अंग्रेज खिलाड़ी उस सत्र में केवल 177 अंक के साथ सिर्फ एक ही शतक बना पाया। इससे पहले कोठारी ने रोमांचक मुकाबले में हमवतन ध्रुव सितवाला को 1200 - 1131 से हराया था।

Tags:    

Similar News