सैयद मोदी इंटरनेशनल: किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, लक्ष्य सेन और साई प्रणीत हारे

Update: 2019-11-28 10:22 GMT

लखनऊ में खेले जा रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल में किदांबी श्रीकांत ने दूसरे दौर में हमवतन पी कश्यप को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने तीन गेम तक चले मुकाबले में कश्यप को 18-21 22-20 21-16 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला 67 मिनट तक चला।

किदांबी और पी कश्यप के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें श्रीकांत को पहले गेम में 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में श्रीकांत ने वापसी करते हुए मुकाबला जीता और मैच को तीसरे गेम में धकेला। निर्णायक मुकाबले में श्रीकांत ने कश्यप को 21-16 से हरा दिया।

इसके अलावा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गये। उन्हें दूसरे दौर में कोरिया के खिलाड़ी ने 21-14 21-17 से हरा दिया। स्कॉटिश ओपन जीतने वाले लक्ष्य सेन को पहले दौर में बाई मिल गई थी, उनके फ्रेंच प्रतिद्वंदी थॉमस रूक्सेल प्रतियोगिता से हट गए थे। वहीं एक अन्य मुकाबले में साई प्रणीत को थाइलैंड के खिलाड़ी विथ्सर्टन कुनलवुत से सीधे सेटों में 11-21, 17-21 से हार गए।

Similar News