BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के आज दो बड़े मुकाबले

Update: 2019-08-23 05:59 GMT

BWF वर्ल्ड बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की तरफ़ से महिला सिंगल्स में अब इकलौती उम्मीदवार पी वी सिंधु आज वर्ल्ड नंबर 2 चाइनीस ताईपेई की ताई त्ज़ू यिंग से भारतीय समयनुसार क़रीब शाम 5 बजे भिड़ेंगी| इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 1 आकाने यामागुची के बाहर होने के बाद ताई की चुनौती सबसे कठिन रहेगी| पिछले बार पी वी सिंधु के रास्ते में रूकावट स्पेन की शटलर कैरोलिना मरीन के रूप में खड़ी थी और उनके इस टूर्नामेंट में भाग न लेने के कारण सिंधु के पास गोल्ड जितने का सुनहरा मौका है|

साई परिनीत ने वर्ल्ड नंबर 8 को हरा कर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बनाई

वहीं पुरषों में एच एस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत के बाहर होने के बाद सिर्फ साई परिनीत रह गए हैं जिन्होंने कल वर्ल्ड नम्बर 8 , इंडोनशिया के एंथनी गिंटिंग को हरा कर क़्वार्टरफाइनल्स में जगह बनाई|

साइना नेहवाल डेनमार्क की शटलर मिया ब्लिशफ़ेल्ट से हार कर एक बनते हुए रिकॉर्ड पर ब्रेक लगा दिया| अगर साइना क्वालीफाई कर लेती तो यह पहली बार होता कि भारत के तीन शटलर्स BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वाटरफिनॉल्स तक पहुंचते। हालांकि एच एस प्रणोय का भी प्रदर्शन सरहानीय था, लिन डान को हारने के बाद उन्होंने जपान के विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता को भी कड़ी टक्कर दी|

Similar News