BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: पहले राउंड में साई परिनीत ने कनाडा के हो शू को दी मात

Update: 2019-08-19 08:49 GMT
स्विटज़रलैंड के बेसिल में सोमवार से शुरू हुए BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैपियनशिप में भारत की तरफ़ से शटलर साई परिनीत ने जीत से आगाज़ किया। राउंड ऑफ़ 64 के अपने पहले मुक़ाबले में साई ने आसानी से लगातार दो गेम 21-17, 21-16 से जीतते हुए हो शू को मात देकर दूसरे दौर में जगह बना ली। https://twitter.com/BAI_Media/status/1163368735006027776?s=20 साई ने पहले गेम के पहले हाफ़ में ही हो शू पर 12-7 से बढ़त बना ली थी और फिर 18 मिनट में उन्होंने पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया। हालांकि दूसरे गेम में हो शू ने वापसी करने की कोशिश की और हाफ़ टाइम तक सकोर 11-10 था, यानी एक कड़ी प्रतिस्पर्धा दोनों ही तरफ़ से देखने को मिल रही थी। लेकिन इसके बाद साई ने बेहतरीन अंदाज़ में वापसी करते हुए दूसरा गेम भी 21 मिनट में 21-16 से जीत लिया। इससे पहले महिला युगल्स मुक़ाबले में भारतीय शटलर जोड़ी मेघना जक्कमपुडी और पूर्वीषा एस राम ने गौतेमाला की डायना कॉरलेटो सोटो और निक्ते अलेजंद्रा सोतोमयोर को 21-10, 21-8 से सीधे गेम में मात दी। https://twitter.com/BAI_Media/status/1163356797559693313?s=20

Similar News