कोरिया ओपन अपडेट: वर्ल्ड चैम्पियन पी वी सिंधु कोरिया ओपन से हार कर बाहर, साई परिनीत भी हारे

Update: 2019-09-25 06:20 GMT

मंगलवार को शुरू हुए कोरिया ओपन में भारतीय शटलर्स के मैच बुधवार से शुरू हुए, जहां पहले ही दो मुक़ाबलों में भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। पहले खेलते हुए जहाँ साई परिनीत को हार का सामना करना पड़ा, उनके बाद उससे भी बड़ा झटका तब लगा जब हाल वर्ल्ड चैम्पियन का ख़िताब जीत चुकी पी वी सिंधु भी पहले राउंड में हार कर घर की ओर रुख कर लिया| सिंधु की ये लगातार दूसरे बड़े टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में हार है। इससे पहले चाइना ओपन के दूसरे दौर में भी सिंधु हारकर बाहर हो गईं थी।

चाइना ओपन में भी वर्ल्ड चैंपियन ने दूसरे ही दौर में टेक दिए थे घुटने

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1176729353297657856?s=20

पी वी सिंधु की लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे इस कोच का साथ छोड़ना तो नहीं है ?

साई परिनीत का मैच डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर 4 के शटलर और इस टूर्नामेंट में पांचवीं सीडेड हासिल एंडर्स एंटनसन के साथ था जिन्होंने पहले गेम में परिनीत को 21-9 से हराया ओर दूसरे गेम में चोट के कारण, परिनीत मैच के बीच में रिटायर हो गए| पूरे मैच के दौरान वह झुझते हुए दिखाई दे रहे थे|

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1176716050789851141?s=20

चाइना ओपन में क्वार्टर फ़ाइनल तक का सफ़र परिनीत ने किया था तय

पी वी सिंधु का मैच अमेरिका की बेविंग ज़ैंग के साथ था जिसने सिंधु को 7- 21, 24-22 ओर 21-15 से हराया| यह काफी चौंका देने वाला मैच था जिसमें सिंधु का इस तरीके का प्रदर्शन भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों को सदमे में डाल चुका है| अगस्त में ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप का टाइटल जीत, सिंधु पूरे मैच के दौरान काफी नर्वस ओर अनफोकस्ड नज़र आयीं| शायद इसके पीछे की वजह किम जिन ह्यून का इस तरह सिंधु का साथ छोड़ना भी हो सकता है।

किम ने कुछ पर्सनल रिसंस की वजह से कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था| वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान भी किम पूरे समय सिंधु के साथ ही थीं| किम के आने के बाद से सिंधु के खेल में बदलाव साफ़ नज़र आ रहा था| सिंधु से पूरा देश बहुत उमीदें लगाए बैठा है, ऐसे में सिंधु का ख़राब प्रदर्शन एक चिंता का विषय भी है|

Similar News