वर्ल्ड टूर फाइनल्स में पीवी सिंधु का पहला मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा

Update: 2019-12-10 07:38 GMT

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अगस्त में विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। उसके बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट आई है। अब निश्चित ही सिंधु साल का अंत बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतकर करना चाहेंगी। सिंधु इस टूर्नामेंट में भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं। इस प्रतियोगिता में सिंधु को ग्रुप-A में रखा गया है, जहाँ उन्हें जापान की अकाने यामागुची से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है।

बीडब्ल्यूएफ टूर फाइनल्स प्रतियोगिता 11 से 16 दिसंबर तक चीन में खेले जाने तय है। इस प्रतियोगिता के ड्रॉ का ऐलान सोमवार को किया गया जिसमें आठ खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बाटां गया है। भारतीय स्टार खिलाड़ी सिंधु को ग्रुप-A में रखा गया है जहाँ उनके साथ जापान की अकाने यामागुची शामिल हैं। इसके अलावा उनके ग्रुप के अन्य दो शटलर चीन की चेन यू फेइ और हि बिंग जियाओ हैं।

दूसरी तरफ ग्रुप बी में ताइवान की तेइ जू यिंग, थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन और बुसानन ओंगबामरूंगफन और जापान की नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:पुलेला गोपीचंद ने पीवी सिंधु की खराब फॉर्म का जिम्मेदार व्यस्त कार्यक्रम को ठहराया

सिंधु को अपना पहला मैच बुधवार को अकाने यामागुची से खेलना है जिन्होंने इंडानेशिया और जापान में खिताब जीते हैं। प्रत्येक ग्रुप में से शीर्ष के दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे। सिंधु की वर्तमान विश्व रैंकिंग 15 है दूसरी तरफ यामागुची की विश्व रैंकिंग 7 है। पीवी सिंधु मौजूदा विश्व चैम्पियन हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड टूर फाइनल की गत विजेता भी हैं। अब उनसे इस खिताब बचाने की उम्मीद बढ़ जायेंगी।

यही भी पढ़ें:बीडब्ल्यूएफ फ़ाइनल मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं उसके लिए तैयार हूं- पीवी सिंधु

दूसरी तरफ पुरुषों के एकल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोता को ग्रुप ए में जोनाटन क्रिस्टी, वांग त्ज़ु वी और एंडर्स एंटोनसेन के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में चो टीएन चेन, चेन लॉन्ग, विक्टर एक्सेलसेन और एंथोनी गिंटिंग को रखा गया है।

Similar News