लक्ष्य सेन ने जीता स्कॉटिश ओपन, पिछले तीन महीनों में जीता चौथा खिताब

Update: 2019-11-25 06:05 GMT

भारत के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन में पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा का ख़िताब जीत लिया है। उनका यह पिछले तीन महीनों में चौथा ख़िताब है। रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में लक्ष्य ने ब्राजील के इगोर कोएल्हो को तीन राउंड तक चले मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-19 में शिकस्त दी। स्कॉटिश ओपन का फाइनल मैच 56 मिनट तक चला।

पहले गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में ब्राजीली शटलर ने अच्छा खेल दिखाते हुए बढ़त हासिल की। दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने शुरुआत में 7-0 की बढ़त बनाई लेकिन एक समय 17-17 का स्कोर हो गया। अंत में लक्ष्य ने 21-18 से गेम को जीतकर मैच को निर्णायक राउंड तक धकेला। तीसरे और निर्णायक गेम में भी ब्राजीली शटलर ने अच्छी शुरुआत की और मध्यांतर तक 11-8 की बढ़त बनाई। अंत में लक्ष्य ने गेम को 21-19 से जीता और ख़िताब पर कब्जा किया।

18 वर्षीय लक्ष्य सेन स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे भारतीय पुरुष शटलर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा आनंद पंवार (2010 और 2012), अरविन्द भट्ट (2004) और पुलेला गोपीचंद (1999) कर चुके हैं। लक्ष्य अब मंगलवार से लखनऊ में शुरू होने वाले सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

Similar News