कोरिया ओपन अपडेट: पारुपल्ली कश्यप सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाले बने तीसरे भारतीय, वर्ल्ड नंबर-1 केन्तो मोमोता से होगी टक्कर

Update: 2019-09-27 10:01 GMT

पारुपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल्स में जगह बनाते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेसन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया| कश्यप ने 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में 24 - 22 और 21 - 8 से एकतरफ़ा मैच में पूर्व वर्ल्ड नंबर-2 को करारी शिकस्त दी।

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1177510402726301696?s=20

पहले गेम में दोनों ही शटलर्स ने बराबरी पर शुरुआत करते हुए स्कोर 24 - 22 तक ले गए जो पारुपल्ली काश्य ने जीता था| दोनों शटलर एक दूसरे के खेल को भली भातिं समझ रहे थे और उसी हिसाब से खेल रहे थे| आज कल के बैडमिंटन के जैसा तेज़ गति वाला खेल नहीं था बल्कि तकनीक के बलबूते पर खेले जाना वाला प्रतीत हो रहा था| 22 - 22 तक एक दूसरे को टक्कर देने वाले दोनों ही शटलर पहले गेम के अंत तक काफी थके हुए भी नज़र आ रहे थे|

दूसरे गेम की शुरुआत लीड के साथ करते ही, 33 वर्षीय कश्यप ने 38 मिनट तक चले मैच में, दूसरे गेम में डेनिश शटलर,जो फ़िलहाल 23वीं रैंकिंग पर हैं। कश्यप मैच में पूरी तरह से हावी थे और एक समय के बाद ऐसा लगा कि जान ओ जोर्गेसन ने हार ही मान ली थी|

इससे पहले काश्यप मलेशिया के ल्यू डैरन को हरा चुके हैं

https://twitter.com/BAI_Media/status/1177121454799773696?s=20

दोनों ही खिलाड़ी, 2014 के बाद पहली बार एक दूसरे के बाद साथ भिड़ रहे थे| कश्यप अब सेमीफाइनल्स में वर्ल्ड नंबर 1 जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे| केंतो मोमोता और पारुपल्ली कश्यप एक दूसरे से 2015 के बाद पहली बार भिड़ेंगे| बता दें कि इंडिया ओपन के आलावा, पारुपल्ली काश्य किसी भी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में नहीं पहुचें हैं और कोरिया ओपन के सेमीफ़ाइनल में इससे पहले 2015 में अजय राम और 2017 में पी वी सिन्धु ही पहुंंची थी, यानी ऐसा करने वाले वह सिर्फ़ तीसरे भारतीय हैं।

साइना, सिंधु और साई परिनीत पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं

Similar News