फ़्रेंच ओपन बैडमिंटन: वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु ने धमाकेदार अंदाज़ में जीत के साथ किया आग़ाज़, शुभांकर डे ने भी किया उलटफेर

Update: 2019-10-23 05:09 GMT

पेरिस में मंगलवार से फ़्रेंच ओपन बैडमिंटन 2019 की शुरुआत हुई, जहां पहला दिन भारत के लिए ख़ुशियों से भरा रहा। वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली पर 21-15, 21-13 की एकतरफ़ा जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। तो वहीं भारत के एक और शटलर शुभांकर डे ने अपने से कहीं ऊपर रैंकिंग के इंडोनेशियाई खिलाड़ी टॉमी सुगियार्टो को 15-21, 21-14 और 21-17 से हराते हुए उलटफेर को अंजाम दिया।

https://twitter.com/BAI_Media/status/1186662771695316996?s=20

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पी वी सिंधु के लिए चाइना ओपन और डेनमार्क ओपन का सफ़र अच्छा नहीं रहा था जिसके बाद सभी की नज़रें अब इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं। सिंधु ने आग़ाज़ दमदार तरीके से किया, सिंधु के सामने मौजूदा रैंकिंग में 8वें नंबर की शटलर कनाडा की मिशेल ली की चुनौती थी। सिंधु ने पहला गेम बेहद आसानी से 21-15 से अपने नाम किया, और फिर दूसरे गेम में भी भारत की ये शटलर कनाडा की मिशेल पर हावी रहीं।

देखिए: भारत के दो दिग्गज निशानेबाज़ों का आपस में मारपीट का वायरल वीडियो

दूसरे गेम की शुरुआत से ही सिंधु ने मिशेल को मैच में वापस आने का मौक़ा नहीं दिया और एक के बाद एक बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए पी वी सिंधु ने ये गेम भी 21-13 से जीत लिया। सिंधु ने सिर्फ़ 44 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया है, और धमाकेदार तरीक़े से दूसरे दौर में एंट्री ले ली है।

https://twitter.com/India_Olym2020/status/1186609000122634240?s=20

वहीं विश्व में 42वीं रैंकिंग के शटलर शुभांकर के लिए इंडोनेशिया के शटलर टॉमी सुगियार्टो की चुनौती आसान नहीं थी, टॉमी वर्ल्ड रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। शुरुआत में ये दिखा भी जब शुभांकर को पहले गेम में 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन शुभांकर ने दूसरे गेम में बेहतरीन वापसी की और गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया। पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 शटलर टॉमी पर दबाव अब दिखने लगा था, और इसका फ़ायदा उठाते हुए शुभांकर ने तीसरे और निर्णायक गेम में भी बढ़त लगातार बनाए रखी। नतीजा ये हुआ कि भारत के इस शटलर ने उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व नंबर-3 शटलर को पहले ही दौर में बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पाकिस्तान की सीमा पर माइन ब्लास्ट में पैर गंवाने वाले इस भारतीय ने चाइना में जीता गोल्ड मेडल

इस साल टॉमी सुगियार्टो पर शुभांकर की ये दूसरी जीत है।

Similar News