2019 कोरिया ओपन अपडेट : सिंधु के बाद साइना भी हुईं बाहर, कश्यप ने दिलाई पहली जीत

Update: 2019-09-25 10:11 GMT

मंगलवार को शुरू हुए कोरिया ओपन में भारत की एक ख़राब शुरुआत के बाद, बुधवार को पारुपल्ली कश्यप ने एक मात्र जीत दर्ज करवाते हुए दूसरे राउंड में जगह बना ली है| कश्यप का मुकाबला चाइनीज़ ताइपे के लू किया हुंग के साथ था जिसमें उन्होंने एकतरफ़ा 21 - 16 और 21 - 16 से हरा कर हुंग को बाहर का रास्ता दिखाया|

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1176752283532419073?s=20

शुरुआत में एक धीमी शुरआत करते हुए दोनों ही शटलर एक दूसरे को माप रहे थे पर धीरे धीरे, ख़ास कर इंटरवल के बाद कश्यप ने वापसी करनी शुरू कर दी और कुछ ही पलों में स्कोर 21 - 16 पर ला खड़ा किया| 42 मिनट चले इस मैच में, कश्यप ने अपनी श्रेष्ठता साबित की जहाँ उन्होंने ने हुंग को ज़्यादा मौके भी नहीं दिए| लम्बे समय बाद वापसी कर रहे कश्यप, चाइना ओपन में दूसरे राउंड तक पहुंचे थे और कोरिया ओपन में एक दमदार शुरुआत कर आगे बढ़ रहे हैं|

जानिये इससे पहले भारत के कौन से टॉप शटलर हुए थे कोरिया ओपन से बाहर

कश्यप के बाद के मैच में साइना का मुकाबला दक्षिण कोरिया की किम गा ऊन के साथ था, तीन गेम तक चले इस मैच में पहला सेट जीतते हुए, साइना अपनी लय खो बैठीं और दूसरा गेम हार गईं| तीसरे गेम में उनका एंकल दिक्कत देने लगा जिसके कारण उन्हें बीच गेम से वापसी करनी पड़ी| इसी के साथ भारतीय महिला सिंगल्स का चैलेंज ख़त्म हो गया।

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1176778459277713408?s=20
https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1176729353297657856?s=20

क्या इस कोच के छोड़ने से हुआ है सिंधु के खेल में बदलाव

इससे पहले बुधार की सुबह साई परिनीत और पी वी सिंधु भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं| परिनीत को जहाँ चोट की वजह से मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा तो सिंधु ने तीन गेम तक चले मैच में अपने से कम रैंकिंग की खिलाड़ी से मात खा ली। इससे पहले चाइना ओपन में भी सिंधु दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं|

Similar News