BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्रणोय ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत को दिलाई पहले दिन की तीसरी जीत

Update: 2019-08-19 11:41 GMT
भारत के लिए स्विटज़रलैंड में खेला जा रहा BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला दिन शानदार जा रहा है। भारत के स्टार शटलर एस एस प्रणोय ने फ़िनलैंड के ईतु हीनो को 59 मिनट में 17-21, 21-10 और 21-11 से शिकस्त देते हुए दिन की तीसरी जीत दर्ज कराई। इस जीत के साथ ही 27 वर्षीय प्रणोय ने राउंड 2 में जगह बना ली है। https://twitter.com/BAI_Media/status/1163413865079721984?s=20 शुरुआत में प्रणोय थोड़ा स्लो खेलते नज़र आये और पहले गेम में ईतु ने प्रणोय को 21 - 17 से मात दी, भले ही शुरुआत में ऐसा लगा हो की प्रणोय स्ट्रगल कर रहे हैं पर जैसे - जैसे गेम आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय बना ली। पहले गेम के दौरान प्रणोय ने वापसी करनी की पूरी कोशिश की पर ईतु ने जल्द ही गेम पॉइंट हासिल कर, पहला मुकाबला जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणोय ने अपना पूरा ज़ोर लगा दिया और हाफ़ टाइम में 11 - 5 से बढ़त बना ली, उनके गेम में परिवर्तन की वजह से ईतु उनको पढ़ ही नहीं पाए। दूसरे गेम में प्रणोय ने ईतु को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया और 21 - 10 से जीत हासिल कर ली। ऐसा लग रहा था मानो पहला गेम प्रणोय ने ईतु को मापने भर के लिए खेला हो। तीसरे और निर्णायक गेम में भी प्रणोय बिना रुके सीधे 4 - 0 की बढ़त बना चुके थे और देखते ही देखते स्कोर मैच पॉइंट पर आ पहुचां और यहाँ से ईतु से वापसी करने की कोई गुंजाईश नहीं रही। इससे पहले भारत ने महिला युगल्स और मेंस सिंगल्स के मुक़ाबले जीत लिए थे।

Similar News