18 वर्षीय लक्ष्य ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज, डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन को सीधे गेमों में हराया

Update: 2019-09-15 06:20 GMT

अल्मोड़ा के 18 वर्षीय लक्ष्य सेन ने बेल्जियम में हो रहे बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल्स में डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया है| जूनियर्स में वर्ल्ड नंबर 2 लक्ष्य ने मैच को एकतरफ़ा रखते हुए विक्टर जो दूसरी वरीयता शटलर थे उन्हें 21 - 14 और 21 - 15 से 34 मिनट में हराया|

https://twitter.com/BAI_Media/status/1173106849324732417?s=20
https://twitter.com/lakshya_sen/status/1173087477436837888?s=20

इससे पहले, सेमीफ़ाइनल्स के मुकाबले में लक्ष्य ने 26 - वर्षीय डेनमार्क के खिलाड़ी, किम ब्रुन को सीधे गेमों में मात दी थी| ब्रुन, उम्र के साथ साथ अनुभव में भी लक्ष्य से बेहतर थे पर लक्ष्य ने इनको भी ज़्यादा मौका नहीं दिया| लक्ष्य और ब्रुन शुरुआती पलों में एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे पर इंटरवल के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए, लक्ष्य ने अपने शॉट्स खेलने शुरू किये जिसका ब्रुन के पास कोई जवाब नहीं था|

लक्ष्य, उन शटलर्स का हिस्सा है जो आने वाले समय में भारतीय बैडमिंटन की कमान थामेंगे| लक्ष्य ने 2018 में समर यूथ ओलंपिक्स में रजत पदक भी अपने नाम किया था|

बता दें कि इस वक्त वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग के टॉप 10 में भारत के लक्ष्य सेन के आलावा वरुण कपूर भी शामिल हैं|

Similar News