बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की सकारात्मक शुरुआत

Update: 2019-08-20 06:26 GMT

एच एस प्रणोय और साई परनीत के बाद अब किदम्बी श्रीकांत ने भी BWF चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली है, श्रीकांत ने तीन गेमों में खेल ले जाते हुए 17 - 21 , 21 - 16 और 21 - 6 से आयरलैंड के ग्यूएन को मात दी|

https://twitter.com/BAI_Media/status/1163510089699024902?s=20


श्रीकांत के बाद खेलने आये समीर वर्मा को सिंगापुर के लोह कियन यू ने 15 -21 , 21 - 15 और 21 - 10 से पहले राउंड में ही बहार का दरवाजा दिखा दिया| पहले दिन किसी भी भारतीय शटलर की ये पहली हार थी।

परषों के मैच के अलावा, महिला युगल्स में भी भारत की एक अच्छी शुरुआत हुई जब जक्कमपुड़ी मेघना और पूर्वीषा एस राम ने डायना कलेटो सोटो और निकते अलेजैन्ड्रा सोटम्योर को 21 - 10 और 21 - 18 से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया|

आज के मैच में एच एस प्रणोय का मुकाबला चीन के लीन डान के साथ है| अगर किसी में बैडमिंटन प्रेमी से पूछा जाएगा तो वो यही कहेगा की लीन डान को हराना आसान नहीं है और एच एस प्राणोय का जीतना मुशकिल है पर अगर दोनों के बीच हुए मैचों के आंकड़े देखें तो दोनों के बीच 2 - 2 का विन लॉस रिकॉर्ड है| एच एस प्राणोय पहले भी लीन डान को हरा चुके हैं तो इस बार भी ज्यादा बड़ी बात नै होगी अगर उन्होंने चीनी खिलड़की को हरा लिया| बता दें की इससे पहले प्राणोय ने ईतु हीनो को तीन ग़मों में 17-21, 21-10 और 21-11 से शिकस्त दी|
साई परनीत का मुकाबला आज दक्षिण कोरिया के ली डोंग केउन के साथ है| राउंड 1 में उन्होंने कनाडा के होशू को 21 - 17 और 21 - 17 से सीधे गेम में हराया था|

Similar News