मंगलवार से शुरू हो रहे कोरिया ओपन की हर जानकारी, जानिए भारतीय शटलर का मुक़ाबला किससे और कब है ?

Update: 2019-09-23 09:19 GMT

मंगलवार से शुरू हो रहे कोरिया ओपन में पी वी सिंधु और साइना नेहवाल, चाइना ओपन में अपने अर्ली एग्जिट रिजल्ट को बेहतर करने की उम्मीद से उतरेंगी| भारत के दो सबसे बड़ी शटलर्स चाइना ओपन में पहले और दूसरे राउंड में थाईलैंड के शटलर्स से हार कर बाहर हो गईं थी| 2019 चाइना ओपन के क्वाटरफाइनल्स में पहुंचने वाले साई परिनीत इकलौते भारतीय शटलर थे| वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय शटलर्स से उम्मीदें बढ़ गई हैं|

कोरिया ओपन के पहले राउंड में पी वी सिंधु की टक्कर अमेरिका की बेविंग जैंग से होगी और अगर पी वी सिंधु अमेरिकी शटलर को हराने में कामयाब रहीं तो उनका मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ होगा जिन्होंने सिंधु को चाइना ओपन के दूसरे ही राउंड में हरा कर बाहर किया था| साइना अपना मैच कोरिया की किम गा यूं के साथ खेलेंगी और अगर पहले राउंड से आगे बढ़ीं तो उनका मुकाबला इंडोनेशिया की मरिस्का तुंजुंग के साथ हो सकता है और क्वाटरफाइनल्स में ताई ज़ू यिंग से उनकी टक्कर हो सकती है|

https://twitter.com/IndiaSports/status/1174925374968352769?s=20

पुरषों में किदाम्बी श्रीकांत के बैक आउट करने के बाद केवल साई परिनीत और समीर वर्मा रह गए हैं| परिनीत का मैच डेनमार्क के अन्डेर्स अन्तोनसेन के साथ होगा तो वहीं समीर वर्मा हांग कांग से भिड़ेंगे| पुरुष युगल में मनु अत्रि और सुमीत रेड्डी की जोड़ी और सात्विक और चिराग की जोड़ी से भारतीय फ़ैन्स को उम्मीदें होंगी। सात्विक और चिराग की टक्कर, उनको चाइना ओपन में हराने वाली जापानी जोड़ी, ताकेशी कोमुरा और कईगो सोनोदा के साथ होगी।

Similar News