Begin typing your search above and press return to search.

दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें- 20 जनवरी 2020

दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें- 20 जनवरी 2020
X
By

Ankit Pasbola

Published: 20 Jan 2020 1:10 PM GMT

असम के वेटलिफ्टर गुलाप गोगोई ने तोड़ा जूनियर नेशनल रिकॉर्ड

असम के वेटलिफ्टर गुलाप गोगोई ने गुवाहाटी में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जूनियर नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने अंडर-21 श्रेणी के 81 किग्रा वर्ग में, स्नैच में 120 किग्रा और ‘क्लीन एंड जर्क’ में 155 किग्रा सहित कुल 275 किग्रा वजन उठाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘क्लीन एंड जर्क’ में और कुल वजन उठाने का नया जूनियर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बारिश की वजह से प्रजनेश का मैच हुआ शिफ्ट

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में एकल मुकाबलों के लिए भारत की ओर से सिर्फ प्रजनेश ही अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को करनी थी, लेकिन बारिश के कारण यह सम्भव नहीं हो सका। अब उनका मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा। गौरतलब हो कि प्रजनेश अपने पहले मुकाबले में जापान के तात्सुमा इटो से भिड़ेंगे।

तमिलनाडु की 15 वर्षीय वेटलिफ्टर पूर्णा श्री ने जीता गोल्ड

अंडर-17 श्रेणी के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली अपूर्णा ने अपने परिवार को लेकर कहा, “मैं बेहद गरीब परिवार से आती हूँ। मेरे पिता बीड़ी बनाते हैं और बेचते हैं। मैंने अपने कस्बे में कई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और पुरस्कार राशि जीती है। इस पुरस्कार राशि से अपने खेल के खर्चे के अलावा मेरे परिवार की दशा सुधारती है।”

रोम रैंकिंग सीरीज में भारतीय पहलवानों ने किया शानदार प्रदर्शन, 4 गोल्ड सहित जीते कुल 7 पदक

रोम में खेले गये रैंकिंग सीरीज में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय पहलवानों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण सहित कुल 7 पदक अपने नाम किये। भारत की ओर से स्टार रेसलर बजरंग पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट और गुरप्रीत सिंह (ग्रीको रोमन) ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं अंशु मलिक, सुनील कुमार (ग्रीको रोमन) ने रजत पदक अपने नाम किया। इनके अलावा सजन भानवाला (ग्रीको रोमन) ने कांस्य पदक जीता।

Next Story
Share it