Begin typing your search above and press return to search.

तैराकी

प्रशिक्षकों के लिये ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ

प्रशिक्षकों के लिये ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 8:19 PM GMT

कोविड-19 महामारी से बचने के लिये तरणतालों का उपयोग नहीं होने के कारण भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने देश भर के प्रशिक्षकों के लिये ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम के तहत कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिनकी शुरुआत गुरुवार से होगी और वे 14 मई तक चलेंगी। एसएफआई के इस कार्यक्रम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का भी समर्थन हासिल है।

इसके तहत हर दिन एक घंटे की कक्षाएं होंगी जिनमें तैराकी प्रशिक्षकों के पेशेवर विकास से जुड़ी तकनीकी और कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। एसएफआई के कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र नानावती ने पीटीआई से कहा, ''इस दौरान हम कुछ नहीं कर सकते है, इसलिए हमें इस स्वर्णिम दौर का उपयोग करना होगा जबकि सभी प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे। '' उन्होंने कहा, ''तैराकी की अधिकतर चैंपियनशिप गर्मियों में होती हैं लेकिन अभी हम कुछ नहीं कर सकते। प्रशिक्षक नियम, तकनीक, अभ्यास कार्यक्रम आदि के बारे में सीखकर इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: COVID-19: लॉकडाउन में ब्रेक को मजबूर तैराक श्रीहरि नटराज, दशक में पहली बार लिया ब्रेक

Next Story
Share it