Begin typing your search above and press return to search.

पर्वतारोहण

कंचनजंघा पर फंसे पर्वतारोहियों के लिये 21 दिवसीय लॉकडाउन बना 'बिग बॉस चैलेंज'

कंचनजंघा पर फंसे पर्वतारोहियों के लिये 21 दिवसीय लॉकडाउन बना बिग बॉस चैलेंज
X
By

Press Trust of India

Updated: 15 April 2022 8:17 AM GMT

दार्जिलिंग के हिमालय पर्वतारोहण संस्थान के 75 प्रशिक्षुओं के लिये वह बहुत भयावह समय था जब कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन घोषित होने के समय वह 14600 फीट ऊपर चौरीखांग बेस कैंप में फंस गए थे। उन्हें 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के दो दिन बाद ही अपना प्रशिक्षण पूरा करके अपने अपने शहर लौट जाना था लेकिन किसी को पता नहीं था कि अब उन्हें 21 दिन तक 'एचएमआई बिग बॉस चैलेंज' का सामना करना पड़ेगा। उन्हें दार्जिलिंग लाया गया जहां एशिया का पहला पर्वतारोहण प्रशिक्षण केंद्र है।

ये 75 पर्वतारोही वहीं रह रहे हैं। संस्थान के ग्रुप कप्तान और प्रिंसिपल जय किशन ने दार्जिलिंग से प्रेस ट्रस्ट से कहा ,''सिक्किम और पश्चिम बंगाल सरकार की मदद से हम प्रशिक्षुओं को सुरक्षित संस्थान ले आये लेकिन बड़ी चुनौती उन्हें सुरक्षित और व्यस्त रखने की थी।'' उन्होंने कहा ,''इसलिये हमने बिग बॉस चैलेंजस का सोचा । हर किसी को इस लोकप्रिय टीवी शो के बारे में पता है ।हमें इसकी 15 लाख रूपये अतिरिक्त लागत आई लेकिन हमने उनसे अतिरिक्त पैसा नहीं लिया।''

किशन ने कहा कि ये सभी अपना दिन दो घंटे योग, ध्यान, प्राणायाम के साथ शुरू करके राष्ट्रगीत गाते हैं। इसके बाद सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा लांघे बिना नाश्ता करते हैं। उन्होंने कहा ,''हमें पता है कि बाहरी लोगों से उनका कोई संपर्क नहीं रहा और वे सभी फिट है। यह संस्थान बाहरियों के लिये पूरी तरह बंद है। इसके बावजूद हम सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। नाश्ते के बाद स्वच्छता कार्यक्रम होता है। फिर लंच ब्रेक और वार्ता, परिचर्चा, वाद विवाद, नृत्य स्पर्धायें होती है। सर्वश्रेष्ठ फिटनेस, सर्वश्रेष्ठ जुम्बा डांसर, सर्वश्रेष्ठ गार्डनर, सर्वश्रेष्ठ सफाईकर्मी और सर्वश्रेष्ठ कहानी कहने वाले को पुरस्कार दिये जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें: कोविड 19 ब्रेक में खेल से इतर कैरियर पर काम कर रहे हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी

Next Story
Share it