क्रिकेट
WI v IND: भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार रात से करेगी दौरे का आग़ाज़
दक्षिण अफ़्रीकी महिला क्रिकेट टीम पर वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में दर्द करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार रात से कैरेेबियाई दौरे का आग़ाज़ करेगी। जहां मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया को 3 वनडे खेलना है, और इसके बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेगी।
FIH ओलंंपिक क्वालिफ़ायर्स के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला आज रात 11 बजे से एंटीगुआ में खेला जाएगा। इस मैच की कमान मिताली राज के कंधों पर होगी।
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय महिला टीम ने 6 मैचों की टी20 सीरीज़ 3-1 से जीती थी, जबकि भारतीय टीम को प्रोटियाज़ के ऊपर 3 मैच की वनडे सीरीज़ में भी क़ामयाबी मिली थी।
जानिए नवंबर के महीने भारत को किन किन खेलों में और कहां कहां शिरकत करना है ?
भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज़ दौरे पर 3 वनडे अंतर्राष्ट्रीय और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलना है। वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच इस सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। 10 नवंबर को दो मैच खेले जाएंगे, पहला टी20 भारतीय समयनुसार 3.30 बजे शुरू होगा, जबकि इसी दिन रात में 11 बजे से दूसरा टी20 खेला जाएगा। दरअसल, वेस्टइंडीज़ के हिसाब से दूसरा टी20 अगले दिन होगा, लेकिन भारतीय कैलेंडर में दोनों दिन 10 नवंबर रहेगा।
पहला वनडे, 1 नवंबर, एंटीगुआ
दूसरा वनडे, 3 नवंबर, एंटीगुआ
तीसरा वनडे, 6 नवंबर, एंटीगुआ
पहला टी20, 10 नवंबर, सेंट लुशिया
दूसरा टी20, 10 नवंबर, सेंट लुशया
तीसरा टी20, 14 नवंबर, गयाना
चौथा टी20, 17 नवंबर, गयाना
पांचवां टी20, 20 नवंबर, गयाना
3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है। पहले वनडे से ही स्मृति मंधाना टीम के साथ जुड़ जाएंगी, पैर के अंगूठे में चोट की वजह से वह प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ बाद के मुक़ाबले से बाहर हो गईं थी।
भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉडरिक्स, दिप्ती शर्मा, पूनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पूनिया और सुष्मा वर्मा
भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रॉडरिक्स, शैफ़ाली वर्मा, हरलीन देओल, दिप्ती शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णामुर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी और अरुणधती रेड्डी