क्रिकेट
मिताली राज के संन्यास लेने के बाद 15 साल की शेफाली वर्मा ने टीम में बनाई जगह
ODI में जहाँ मिताली कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगी वहीं टी20 फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर कप्तान का पद संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान रहेंगी| टी 20 के सारे मुक़ाबले सूरत में होंगे तो वहीं ODI मैच वडोदरा में खेले जाएंगे| वनडे टीम में उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी हरमनप्रीत के कंधों पर होगी।
दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रही इस होम सीरीज से पहले मिताली ने संन्यास की घोषणा कर दी थी| मिताली के संन्यास लेने से, 15 वर्षीया शैफाली को मिली टी 20 में जगह| इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की तरफ अपना रुझान, सचिन को देख कर शुरू किया| रोहतक में हुई सचिन की आखिरी पारी ने शैफाली को आज अंतरष्ट्रीय क्रिकेट तक ला खड़ा किया| इनके बारे में इंग्लैंड की खिलाड़ी, दानिएल वयात ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था "शैफाली, एक-दो सालों में भारत के लिए सुपरस्टार बन जाएगी| वह जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना लेंगी|"
ODI टीम - मिताली राज(कप्तान), जम्मिमा रोड्रिगुएस, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता भिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पुनिया
टी 20 टीम - हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जम्मिमा रोड्रिगुएस, दीप्ती शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, वेद कृष्णामूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शैफाली वर्मा, मानसी जोशी