Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

...तो इसलिए मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से किया किनारा !

...तो इसलिए मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से किया किनारा !
X
By

P. Divya Rao

Updated: 11 April 2022 8:35 AM GMT

न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम, मिताली राज ने टी20 फॉर्मेट से संन्यांस ले लिया है| 3 सितम्बर को हुई इस घोषणा से काफी लोग आश्चर्यचकित रह गए थे क्योंकि आज से कुछ दिन पहले मिताली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में टी20 के लिए उपलब्ध होने की बात कही थी| हालांकि अगर क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो यह फैसला बिलकुल चौंकाने वाला नहीं है|

https://twitter.com/ICC/status/1168816079595954176?s=20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी 20 मैचों में BCCI नए और उभरते हुए खिलाडियों को मौका देना चाहती है| पहले की तरह, अगर मिताली खेलती भी तो वह एक आसान चॉइस नहीं होती| अब समिति आक्रामक बल्लेबाज़ों को मौका देनी की तैयारी में हैं| जिनमे हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और तानिया भाटिया को मौका देने की कोशिश रहेगी|

अगर मिताली के करियर को मापने बैठेंगे तो वह एक काफी मुश्किल काम होगा क्योंकि यह बोलना गलत नहीं होगा की वह विश्व की सबसे बड़ी और अच्छी बल्लेबाज़ रह चुकी हैं वहीं यह भी सच है कि टी 20 में उभरते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ों से वह पीछे छुटती जा रही थी| हरमनप्रीत और स्मृति जैसे खिलाड़ियों ने जहाँ हर फॉर्मेट में अपनी पकड़ बना ली थी वहीं मिताली इस फ़ॉर्मेट में थोड़ी फीकी दिख रही थीं|

टी 20 क्रिकेट ने, क्रिकेट की पूरी तस्वीर ही बदल दी है| अब इस खेल की गति काफी बढ़ गयी है| ऐसे मिताली का स्लो खेलना शायद टीम के लिए दिक्कत पैदा कर रहा था| यही कारण था कि 2018 में मिताली को टी 20 वर्ल्ड कप सेमिफाइनल्स में खेलने नहीं दिया गया था|

मिताली भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम है और क्रिकेट में उनका योगदान किसी भी रिकॉर्ड का मोहताज नहीं है| उनका यह कहना कि वह ODI वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहीं हैं, उनके चाहने वालों के लिए काफी है और उम्मीद भी है की वह जल्द ही मैदान पे लौंटेंगी|

Next Story
Share it