टेबल टेनिस
COVID-19: स्पेन में फंसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसे हुई हैं जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने के लिये गयी थी। वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिये गयी थी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को वापस लौटना था।
इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ''मैं सुरक्षित हूं। मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से भी खुश हूं। मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में है। मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और मैं वापस लौट जाऊंगी। '' ताकेमी अभी सागरिका मुखर्जी और मोमिता दत्ता के साथ मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है। उन्होंने कहा, ''मैं सारे दिन घर में रहती हूं और खुद ही खाना बनाती हूं। जापान की तीन अन्य लड़कियां भी यहां पर मेरे साथ हैं।"
यह भी पढ़ें : मेरा लक्ष्य भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाना है- जी साथियान