निशानेबाजी
ओलंपिक टीम निशानेबाजी चयन ट्रायल : सौरभ चौधरी और ऐश्वर्य प्रताप ने क्वॉलिफेकशन में मारी बाजी
भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और ऐश्वर्य प्रताप ओलंपिक टीम निशानेबाजी चयन ट्रायल क्वालीफिकेशन में बुधवार को दिल्ली में क्रमश: 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर रहे। ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके सौरभ चौधरी ने 588 अंक बनाये और वह 10 मीटर एयर पिस्टल में पुरुष और महिला वर्ग के संयुक्त क्वालीफिकेशन में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा (585) और अनुराज सिंह (579) से आगे रहे।
इस स्पर्धा में कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें मनु भाकर (574) और यशस्विनी सिंह देसवाल (570) ने क्रमश: आठवां और नौवां स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि इन दोनों ने ओलंपिक के लिये कोटा स्थान हासिल कर रखा है। दूसरी तरफ पुरुष और महिलाओं की संयुक्त 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप ने कुल 1178 अंक बनाये। वह अंजुम मोदगिल (1174) और ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुकी तेजस्विनी सावंत (1170) से आगे रहे।
यह भी पढ़ें : भारतीय निशानेबाजों के पास ओलंपिक में कई पदक जीतने का मौका: अभिनव बिंद्रा