भारतीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने ताजा विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि इलावेनिल वलारिवन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। 18 वर्षीय पंवार 10 मीटर एयर राइफल मेन में रैंकिंग चार्ट में पर चले गए हैं, जबकि 21 वर्षीय वालारिवन महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में भी शीर्ष पर कायम है।
पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी क्रमशः दूसरे और चौथे पायदान पर हैं। वहीं पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अनुभवी संजीव राजपूत छठे स्थान पर हैं।
दूसरी तरफ महिलाओं के दस मीटर पिस्टल वर्ग में मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं महिलाओं की दस मीटर राइफल स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला सातवें स्थान पर हैं।
विश्व रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाने वाली मनु भाकर ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से भी दी।
World rank 2 ???@KirenRijiju pic.twitter.com/S2DLt24UuF
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) April 5, 2020
भारतीय निशानेबाजों की रैंकिंग इस प्रकार से हैं।
संजीव राजपूत (रैंक: 6, इवेंट 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन मेन), अभिषेक वर्मा (रैंक: 2, इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष), सौरभ चौधरी (रैंक: 4, इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष), अंजुम मौदगिल (रैंक: 4, इवेंट: 10 मीटर एयर राइफल महिला), अपूर्वी चंदेला (रैंक: 7, इवेंट: 10 मीटर एयर राइफल महिला), मनु भाकर (रैंक: 2, इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला), यशस्विनी सिंह देसवाल (रैंक: 4, इवेंट) 10 मीटर एयर पिस्टल महिला)।
निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: एलवेनिल वलारिवान ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा