Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा

निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा
X
By

Ankit Pasbola

Published: 21 Nov 2019 9:06 AM GMT

चीन के पूतियान में खेले जा रहे विश्व कप में युवा पुरुष निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने सोने पर निशाना साधा है। दिव्यांश ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 17 वर्षीय दिव्यांश सिंह पंवार ने फाइनल राउंड में 250.1 का स्कोर किया। इस स्पर्धा का रजत पदक हंगरी के निशानेबाज इस्तवान पेनिल के नाम रहा। उन्होंने फाइनल में 250.0 का स्कोर किया और दूसरा स्थान हासिल किया। इस विश्वकप में युवा भारतीय निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने क्वालिफिकेशन राउंड में 627.1 का स्कोर किया और तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

यह भी पढ़ें: निशानेबाज़ी विश्व कप फाइनल: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड
पदक के लिहाज से आज भारतीय निशानेबाजों के लिए शानदार दिन रहा। कल को शूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारत ने आज तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। सबसे पहला पदक मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता। जिसके बाद एलवेनिल वलारिवान ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: एलवेनिल वलारिवान ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीता

Next Story
Share it