Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

COVID-19: मनु भाकर आई मदद के लिए आगे, एक लाख रुपये किये दान

COVID-19: मनु भाकर आई मदद के लिए आगे, एक लाख रुपये किये दान
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 16 April 2022 7:33 PM GMT

युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने एक लाख रूपये हरियाणा रिलीफ फंड में दान दिए हैं। स्टार निशानेबाज ने इसकी पुष्टि ट्विटर के माध्यम से भी की।

मनु ने ट्वीट कर कहा, ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से हरियाणा कोरोना केयर्स फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।'' इसके अलवा उन्होंने आगे लिखा,''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''

https://twitter.com/realmanubhaker/status/1244449868283695104?s=20

इस समय कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। भारत में भी इसके ग्यारह सौ से ज्यादा मामले सामने आये है और मरीजों की संख्या काफी तेजी से आगे बढ़ी है।खेल जगत इस लड़ाई के खिलाफ जंग में सामने आया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपयों की आर्थिक दी तो वहीं सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपयों के चावल दान दिए हैं। रियो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में पांच-पांच लाख रूपये दिए हैं।इनके अलावा भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए छह महीने के अपने वेतन को दान करने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें : ओलंपिक जब भी होंगे वे अहम होंगे, इसलिए हमें तैयार रहना होगा- मनु भाकर

यह भी पढ़ें: COVID-19: सचिन तेंदुलकर आये मदद के लिए आगे, दान किये 50 लाख रूपय

Next Story
Share it