Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन, एशियाई खेलों में जीता था कांस्य पदक

पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन, एशियाई खेलों में जीता था कांस्य पदक
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 6:16 PM GMT

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व मिडफील्डर और 1970 के बैकाक एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम के प्रमुख सदस्य रहे अब्दुल लतीफ का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। फूटबॉल में बतौर खिलाड़ी होने के बाद उन्होंने बतौर कोच भी अपनी सेवाएं दी।

पूर्व मिडफील्डर अब्दुल लतीफ के एक रिश्तेदार ने बताया, ''वह उम्र संबंधी बीमारियों से परेशान थे और उन्होंने सोमवार की शाम को अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।'' लतीफ का जन्म कर्नाटक के मैसूर में हुआ था लेकिन बाद में वह गुवाहाटी जाकर बस गये थे। उन्होंने एशिया कप क्वालीफायर 1968 और मर्डेका कप 1969 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि उस आखिरी भारतीय टीम का हिस्सा होना था जो एशियाई खेलों में पदक जीतने में सफल रही थी।

Abdul Latif

फुटबाल से संन्यास लेने के बाद वह कोच बन गये थे। लतीफ के रिश्तेदार नासिर गुल खान ने कहा, "वह न केवल एक खिलाड़ी या कोच के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी लोगों के बीच लोकप्रिय थे। वह बीमार होने से पहले फुटबॉल को लेकर काफी सक्रिय थे।"

यह भी पढ़ें: महान फुटबालर पी के बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन, रोम ओलंपिक में की थी कप्तनी

यह भी पढ़ें : कोविड-19 को रोकने के फीफा के अभियान से जुड़े सुनील छेत्री और मेसी समेत कई नामी फुटबॉलर

Next Story
Share it