Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

सफलता का कोई मंत्र नहीं, केवल कड़ी मेहनत करो : एमसी मेरीकोम

सफलता का कोई मंत्र नहीं, केवल कड़ी मेहनत करो : एमसी मेरीकोम
X
By

Press Trust of India

Updated: 15 April 2022 9:22 PM GMT

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम ने साफ किया कि उनकी सफलता का कोई मूलमंत्र नहीं है और कड़ी मेहनत के दम पर ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। यह 37 वर्षीय मुक्केबाज अपने दूसरे ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटी है जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण 2021 तक टाल दिया गया है। वह बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के 'मेकिंग आफ ए चैंपियन' विषय पर बात कर रही थी जो कि साइ का खिलाड़ियों के लिये फेसबुक 'लाइव सेसन' है।

महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण अधिकतर खिलाड़ी अपने घरों या हॉस्टल में बंद हैं। मेरीकोम ने कहा कि उन्होंने जो सफलताएं हासिल की उसके पीछे कोई राज नहीं छिपा है। उन्होंने कहा, ''मेरे पास सफलता का कोई मंत्र नहीं है। कड़ी मेहनत करो ओर आप जो भी कर रहे हो उसके प्रति ईमानदार बने रहो। बस यही मैं करती हूं। उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं लेकिन आपको अपने सपनों को साकार करने के लिये ध्यान नहीं हटाना चाहिए।''

मेरीकोम ने कहा, ''मुक्केबाजी की मेरी यात्रा आसान नहीं रही। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर पर पहुंचना आसान नहीं था लेकिन अगर आपके अंदर इच्छाशक्ति है और जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो तो आप कर सकते हो।'' उन्होंने कहा, ''मेरी शुरुआती जिंदगी कठिनाईयों से भरी थी। मैं गरीब परिवार में पली बढ़ी जहां कई तरह की मुश्किलें थी। मैं उन्हें याद तक नहीं करना चाहती हूं।'' इस मुक्केबाज ने सभी को संकट की इस घड़ी में अपने घरों में ही रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: मेरीकोम ने लोगों से की अपील, कहा घबरायें नहीं परिवार के साथ समय बितायें

यह भी पढ़ें: विदेश से लौटी मेरीकॉम ने तोड़ा आइसोलेशन प्रोटोकॉल, राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में हुई शामिल

Next Story
Share it