Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

उबेर कप में भारत ने यूएसए को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, पीवी सिंधु ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

टीम की ओर से पहले मैच में भारतीय स्टार खिलाडी पीवी सिंधु ने यूएएस की जेनी गेइ को शिकस्त दी

uber cup
X

उबेर कप में भारतीय टीम

By

Amit Rajput

Updated: 11 May 2022 3:15 PM GMT

उबेर कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है, टीम ने बुधवार को यूएसए की टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से शिकस्त दी और टीम ने उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यूएसए के खिलाफ मैच में टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम की ओर से पहले मैच में भारतीय स्टार खिलाडी पीवी सिंधु ने यूएएस की जेनी गेइ को शिकस्त दी।

इसके बाद भारतीय टीम की ओर से सिंगल्स में आकृषि कश्यप और अष्मिता चालिहा ने भी अपने अपने मैच जीते। इसके बाद युगल वर्ग में तनीषा क्रास्टो और त्रिसा जॉली ने भी मैच जीते। हालंकि सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर को शिकस्त मिली। इस जीते के बाद भारतीय टीम का ग्रुप में टॉप पर रहना तय है।

यूएसए के खिलाफ पहले मैच में भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने जेनी गेइ को मात्र 26 मिनट में 21-10, 21-11 से हराया। इसके बाद युगल वर्ग में तनीषा क्रास्टो और त्रिसा जॉली ने फ्रांसिस्का कॉर्बेट और एलिसन ली को 21-19, 21-10 से हराया। इस मैच के बाद भारतीय युवा खिलाडी आकृषि कश्यप ने भी शानदार प्रदर्शन किया और यूएसए की एस्थेर शि को 21-18, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढत दिला दी।

हालंकि इस मैच के बाद भारतीय युगल खिलाडी सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की युवा जोड़ी लौरेन लाम और कोडी तांग ली से 12-21, 21-17,13-21 से हार गयी। दिन के अंतिम मैच में एक बार भारतीय खिलाडी ने जबरदस्त वापसी की और अष्मिता चालिहा ने नताली चि को 21 -18, 21-13 से हराया और भारतीय टीम 4-1 से मैच में एकतरफा जीत हासिल की।

यह भी पढ़े: कल से शुरू होगा थॉमस और उबेर कप, श्रीकांत और सिंधु पर सभी निगाहें

अब टीम का अंतिम ग्रुप मैच में कोरिया से सामना होगा। हालंकि इस मैच के पहले ही भारतीय टीम की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गयी। यदि टीम यह मैच हार भी जाती है तो टीम फिर भी क्वार्टर फाइनल खेलेगी। बहरहाल देखने वाली बात यह भी होगी की भारतीय महिला टीम का क्वार्टर फाइनल में किससे सामना होगा।

Next Story
Share it