Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

COVID-19: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट स्थगित किये

COVID-19: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट स्थगित किये
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 6:25 PM GMT

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सोमवार को अपने सारे अंतरराष्ट्रीय, जूनियर और पैरा टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मई से जुलाई तक स्थगित कर दिये । इनमें अधिकांश ग्रेड टू और थ्री टूर्नामेंट हैं जिनमें एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर, बीडब्ल्यूएफ टूर और बीडब्ल्यूएफ से मान्य अन्य टूर्नामेंट हैं। मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया । इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार ,''कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ये सारे टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं। खिलाड़ियों, उनकी टीम, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की सेहत सर्वोपरि है।'' पिछले सप्ताह बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और जूनियर रैंकिंग भी फ्रीज (बंद) कर दी थी।

बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग फ्रीज (बंद) करने का फैसला किया:

बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने विश्व रैंकिंग फ्रीज (बंद) करने का फैसला किया और कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू होगा तो 17 मार्च तक के स्थान के आधार पर प्रवेश और वरीयता दी जायेगी। कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितायें स्थगित या रद्द करनी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन रैंकिंग पर रोक, 17 मार्च की रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंटों में मिलेगी वरीयता

यह भी पढ़ें: विश्व बैडमिंटन महासंघ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीखों का विकल्प तलाश रहा

Next Story
Share it