ताजा खबर
2019 चाइना ओपन अपडेट: पहले राउंड में सात्विक और चिराग ने कनाडियन जोड़ी को किया बाहर
मंगलवार को सात्विकसाईराज रणकी रेड्डी ने कनाडा के जैसन अन्थोनी होशू और नीलयाकुरा को 30 मिनट चले मैच में 21 - 7 और 21 - 18 को एक तरफ़ा मैच में हरा कर चाइना ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई|
शुरुआत में ही गेम में पूरी तरह से नियंत्रण रखते हुए सात्विक और चिरह ने बड़े ही आराम पहला सेट अपने नाम कर लिया| पहले सेट में किसी ने भी ज़्यादा गलतियाँ नहीं की थी और आक्रामक खेल से इस सेट को जीता था| दूसरे सेट में कनाडा की जोड़ी ने वापसी करने की पूरी कोशिश की| बल्कि एक समय पर लीड में ले लिया पर इनटर्वल के बाद वापसी करते हुए स्कोर की बराबरी की और धीरे धीरे कर मैच अपने नाम कर लिया|
इससे पहले जानिए कैसे अश्वनि पोनप्पा और सात्विक की जोड़ी ने दर्ज की जीत
इसके बाद, दूसरे राउंड में, सात्विक और चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया के फज़र अल्फियान और मुहम्मद रियान के साथ होगा| इंडोनेशिया की यह जोड़ी विश्व में 7वें स्थान पर हैं|
सात्विक और चिराग का गेम पावर और स्पीड बेस्ड है| यह कहने गलत नहीं होगा की यह बैडमिंटन के लिए सबसे भयानक कॉम्बिनेशन हैं| सात्विक के स्मैशेज़ काफी पावरफुल होते हैं और चिराग की प्लेसमेंट कबीले तारीफ है| यह जोड़ी अभी नई है और अभी इनके पास अपने गेम को तराशने के काफी मौके हैं| अभी तक जो सामने आया है, इनकी सबसे बड़ी कमी कंसिस्टेंसी है| अगर उन्होंने इसमें संतुलन बना लिया तो वह दिन दूर नहीं जब युगल में भारत बहुत नाम बनाएगा|
बुधवार को साइना नेहवाल की टक्कर थाईलैंड की बुसानन के साथ होगी तो वहीं पी वी सिंधु का मुकाबला ओलिंपिक मेडलिस्ट ली सुरेई के साथ होगा जो काफी लम्बे समय बाद सिंधु के साथ खेलने जा रही हैं|