Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

पी कश्यप ने आईओसी पर कसा तंज, पूछा क्या आप मजाक कर रहे हो

पी कश्यप ने आईओसी पर कसा तंज, पूछा क्या आप मजाक कर रहे हो
X
By

Press Trust of India

Updated: 19 April 2022 5:25 AM GMT

भारतीय शटलर पारूपल्ली कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाड़ियों को टोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिये प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को 'मजाक' करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि सरकार ने कोविड-19 के कारण सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं। ओलंपिक को टालने की लगातार मांग के बावजूद आईओसी ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ये खेले 24 जुलाई को सही समय पर शुरू होंगे।

इसके अलवा उन्होंने सभी खिलाड़ियों से टोक्यो 2020 के लिये अपनी तैयारियां जारी रखने के लिये भी कहा। कश्यप ने ट्वीट किया, ''आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिये प्रोत्साहित कर रही है ….. और कैसे? कहां? आप मजाक कर रहे हो।'' कश्यप बर्मिंघम में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने खुद को अलग थलग रखा है।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवला का खेल प्रशासकों पर बड़ा आरोप, कहा खिलाड़ियों की सुरक्षा से किया गया समझौता

Next Story
Share it