भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खेल प्रशासकों पर बड़ा आरोप लगाया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को जारी रखा गया था, जिस पर साइना ने सवाल खड़े किये हैं। गौरतलब है कि साइना ने इस प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने डेनमार्क के एक खिलाड़ी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर आश्चर्य जताया। भारतीय स्टार शटलर साइना ने ट्वीट कर कहा, “मैं सिर्फ एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक तवज्जो दी गई। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई अन्य कारण नहीं था।”
Only thing I can think of is that rather than the players welfare n feelings , financial reasons were given more importance. Otherwise there was no other reason for the #AllEnglandOpen2020 to go on last week .. #QuarantineLife https://t.co/yajkj7M7VX
— Saina Nehwal (@NSaina) March 18, 2020
30 वर्षीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं थी। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई थी लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट को जारी रखा गया था। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी थी। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आये हैं और इसीलिए साइना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट को जारी रखने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
इससे पहले कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की शीर्ष युगल जोड़ी के अलावा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी, एच एस प्रणय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने हटने का फैसला किया था। दूसरी तरफ साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा ने टूर्नामेंट में भाग लिया था।