साउथ एशियन गेम्स:भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा वॉलीबाल का फाइनल मैच
काठमांडू में खेले जा रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के मेंस वॉलीबॉल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में गत चैम्पियन भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। खिताबी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना तय है। दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है जहाँ उसका सामना नेपाल से होगा।
भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच अच्छा मैच देखने को मिला, जहां भारत ने 27-25, 25-19, 21-25, 25-21 से मैच अपने नाम किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश 25-15 25-21 26-24 को आसानी से हरा दिया।
दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम भी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, जहाँ उनका मुकाबला मेजबान नेपाल से मंगलवार को ही खेला जायेगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मालदीव को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया दूसरी तरफ नेपाल ने श्रीलंका को हारकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला वॉलीबाल टीम भी साउथ एशियाई खेलों की गत चैम्पियन है।