प्राइम वॉलीबॉल लीग का शुभारंभ 4 फरवरी से, इन तीन शहरो में होगा आयोजन

इस लीग का आयोजन तीन शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि में किया जायेगा

Update: 2022-11-21 08:25 GMT

रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग का शुभारंभ 4 फरवरी से होने जा रहा है, जहां भारत के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इस वॉलीबॉल लीग के दूसरे सत्र में अपना हुनर दिखाएंगे। इस लीग का आयोजन तीन शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि में किया जायेगा।

इस लीग का फाइनल मुकाबला कोच्चि में खेला जाना हैं। इसमें 31 मैच खेले जायेंगे जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा।

बता दें इस प्रसिद्ध लीग में आठ फ्रेंचाइजी कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु तारपीडोज, मुंबई मीटियोर्स और कोलकाता थंडरबोल्ट्स राउंड रोबिन लीग खेलेंगी। आपस में खेलकर मुकाबला जीतने के बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Tags:    

Similar News