गुवाहाटी में 2 फरवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण ईएसआई लाइव यूट्यूब चैनल पर दो फरवरी से शुरू होगा

Update: 2023-01-31 15:48 GMT

सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के 71वें सत्र का आयोजन असम के गुवाहाटी में दो से नौ फरवरी के बीच किया जायेगा। 2000 के दशक की शुरुआत से ही भारतीय वॉलीबॉल में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो गई थी। हालाँकि, वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक सुनियोजित रोडमैप तैयार किया जो भविष्य में भारत में खेल के भाग्य को अपने पक्ष में कर लेगा।

टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता एलीट स्पोर्ट्स इंडिया ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच ईएसआई लाइव यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगे। टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण ईएसआई लाइव यूट्यूब चैनल पर दो फरवरी से शुरू होगा।

एलीट स्पोर्ट्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सनी भंडारकर ने कहा, "वॉलीबॉल एक खेल के रूप मेें भारत में हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। जब हमने शुरुआत की थी तब हम जानते थे कि हमारे पास ज्यादा दर्शक नहीं होंगे और यह सफर लंबा होगा, लेकिन हमने विश्वास किया कि हम इसपर काम कर सकेंगे और आज हम यहां हैं।"

भंडाकरकर ने कहा, "भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) के सीईओ राम अवतार सिंह जाखड़ और अध्यक्ष प्रोफेसर अच्युता सामंत ने भी हमारे संबंध का बहुत सहयोग किया है, जिससेे हमें इस खेल को अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिली है।"

भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी और युवा वॉलीबॉल  खिलाड़ियों की नई नस्ल एरियल वॉली के लिए लड़ते हुए धमाल मचाएंगे। टीमों ने पहले ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और उनकी आंखें पुरस्कार पर टिकी हुई हैं जबकि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब हैं।

Tags:    

Similar News