राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल में विजेता और उपविजेता टीमों के बीच बटेंगे एक लाख रुपए

विजेता और उपविजेता टीमों को 30-30 हजार और 20-20 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे

Update: 2023-01-06 13:42 GMT

 वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 44वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों को कुल एक लाख रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की है।

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद डा अच्युत सामंत ने कहा, "वॉलीबॉल में हमारे खिलाडी देश के लिए पदक जीत रहे हैं जो बहुत सुखद है। दिल्ली वॉलीबॉल संघ इस प्रतियोगिता की मेजबानी शानदार तरीके से कर रहा है। सभी खिलाडी बढ़िया खेल रहे हैं। मेरी तरफ से विजेता और उपविजेता टीमों को 30-30 हजार और 20-20 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे।"

प्रतियोगिता के चौथे दिन बालक वर्ग में दिल्ली ने केरल को 3-0 से हराया मगर बालिका वर्ग में दिल्ली की टीम पश्चिम बंगाल से 0-3 से हार गयी। बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए, वहीं लड़कियों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पुड्डुचेरी, उत्तराखंड, तेलंगाना, हरियाणा व गुजरात ने विजय पताका फहरायी।

Tags:    

Similar News