प्रिंसेस कप में भारत ने की विजयी शुरूआत, पहले मैच में सिंगापुर को 3-0 से हराया

भारत का अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान से

Update: 2022-06-25 10:35 GMT

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम 

थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 21वें प्रिंसेस कप तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप में भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम ने टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में सिंगापुर को 3-0 से शिकस्त दी। मैच में भारत की ओर से कप्तान निर्मल सूर्या और अनुश्री ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

मैच में भारत के खिलाड़ियों ने सिंगापुर के खिलाड़ियों को मैच में कोई मौका नहीं दिया। जिसके कारण सिंगापुर की टीम मैच में एक भी सेट नहीं जीत पायी और 25-16, 25-19 25-08 से हार गई। मैच में भारतीय कप्तान निर्मल सूर्या ने कप्तानी प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताया और जीत दर्ज कराई। अब टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच में उज्बेकिस्तान से हैं। 

वही आपको बता दें कि 21वें प्रिंसेस कप तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप में भारत, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, हांगकांग और चीन की टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल 30 जून को खेला जाएगा। 

Tags:    

Similar News