राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वाण्डो में यूपी की टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, जीते आठ पदक
उत्तर प्रदेश की सब जूनियर ताइक्वाण्डो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत आठ पदक अपनी झोली में डाले।
36वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और 11वी पूमसे राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप का आयोजन ओडिशा के कटक में हुआ , जहां उत्तर प्रदेश की सब जूनियर ताइक्वाण्डो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत आठ पदक अपनी झोली में डाले।
इस चैंपियन का आयोजन 25 से 27 मार्च के बीच किया गया। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूमसे में एक स्वर्ण पदक जीता और क्योरगी के विभिन्न भार वर्गों में पांच रजत और दो कांस्य पदक जीते।
चैंपियनशिप का स्वर्ण बालक व्यक्तिगम पूमसे में रुस्तम पटेल ने जीता जबकि जैन अली (बालक अंडर- 16 किग्रा), संभव शर्मा (बालक अंडर-35 किग्रा), विनीत सिंह (बालक अंडर- 41 किग्रा), यशस्वी (बालिका अंडर-14 किग्रा), दिशू सिंह ने (अंडर- 18 किग्रा) रजत और प्रखर तिवारी (बालक अंडर- 38 किग्रा), रिजू सिंह (बालिका अंडर – 35 किग्रा) ने कांस्य अपने नाम किये।