भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने जीता आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप का खिताब

टूर्नामेंट की 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में रुद्राक्ष ने इटली के डेनिलो सोलाज़ो को 16-8 से हराकर यह जीत हासिल की हैं।

Update: 2022-12-03 11:23 GMT

मिस्र के काहिरा में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) प्रेसिडेंट्स कप में भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट की 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में रुद्राक्ष ने इटली के डेनिलो सोलाज़ो को 16-8 से हराकर यह जीत हासिल की हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर से शुरू हुआ है, जिसका समापन 4 दिसंबर को होना है।

इस बात की जानकारी देते हुए साई मीडिया ने ट्वीट किया, "रुद्राक्ष ने 2022 का समापन धमाकेदार जीत के साथ किया। रुद्राक्ष ने 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में सोलाज़ो को 16-8 से हराकर आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप जीत लिया, बधाई हो, पूरे भारत को आप पर गर्व है।"

बता दें इससे पहले मिस्र के काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में, जो अक्टूबर में समाप्त हुई, 18 वर्षीय रुद्राक्ष पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए देश का पहला कोटा हासिल किया है।

Tags:    

Similar News