राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में अनीष भानवाला ने हासिल किए चार स्वर्ण पदक

निशानेबाज अनीष भानवाला ने अपना रिकॉर्ड बेहतर करते हुए चार स्वर्ण जीते

Update: 2022-12-09 15:44 GMT

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में निशानेबाज अनीष भानवाला ने अपना रिकॉर्ड बेहतर करते हुए चार स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

अनीष ने पुरूष और जूनियर पुरूष रैपिड फायर खिताब जीतने के अलावा दो टीम स्पर्धाओं के भी स्वर्ण जीते।

अनीष ने दिल्ली में हुए 2019 आईएसएसएफ विश्व कप में बने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर 590 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है, उनका पिछला रिकॉर्ड 588 अंकों का था।

चार पुरूषों के सेमीफाइनल में अनीष पंजाब के विजयवीर सिद्धू से पीछे दूसरे स्थान पर चल रहे थे। लेकिन पदक मैच में वह पासा पलटने में सफल रहे और 28 हिट के साथ पहला स्थान अपने नाम किया। इस तरह विजयवीर ने रजत और उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने कांस्य पदक जीता।

वहीं पुरूषों की जूनियर रैपिड फायर स्पर्धा में आदर्श सिंह ने रजत और पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने कांस्य पदक हासिल किया।

Tags:    

Similar News