राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में दिव्या टीएस ने जीता महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब

दिव्या टीएस ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना को हराकर यह खिताब हासिल किया है

Update: 2022-12-12 14:59 GMT

मध्य प्रदेश में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में कर्नाटक की दिव्या टीएस ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना को हराकर अपना पहला महिला 10 मीटर एयर पिस्टल राष्ट्रीय खिताब हासिल किया हैं।

सोमवार को हुए मुकाबले में दिव्या ने संस्कृति को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। जबकि संस्कृति को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जबकि हरियाणा की रिदम सांगवान ने कांस्य पदक जीता।

वहीं जूनियर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपियन मनु भाकर ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में भाकर ने तेलंगाना की ईशा सिंह को 17-13 से शिकस्त देकर खिताब पाया। रिदम ने इस स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। हालाकि युवा वर्ग में उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया। युवा वर्ग के फाइनल में रिदम ने संस्कृति को 16-12 से हराया।

Tags:    

Similar News