स्वर्ण पदक विजेता रूद्रांक्ष पाटिल को महाराष्ट्र सरकार करेगी सम्मानित, देगी 2 करोड़ का नकद पुरस्कार

विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 14 अक्तूबर को हुई पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में रूद्रांक्ष ने यह स्वर्ण अपने नाम किया था।

Update: 2022-10-20 12:56 GMT

मिस्र में हुए आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले रूद्रांक्ष पाटिल की इस कामयाबी पर महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें दो करोड़ रूपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रौशन करने वाले रूद्रांक्ष को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्य कैबिनेट की बैठक में बधाइयां दी और उन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव भी पारित किया।

आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 14 अक्तूबर को हुई पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में रूद्रांक्ष ने यह स्वर्ण अपने नाम किया था। खास बात है कि वह अभिनव बिंद्रा के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए ।

बता दें 18 साल के रूद्रांक्ष को इस जीत के साथ ही फ्रांस में 2024 ओलंपिक के लिए अपना पहला कोटा भी मिला हैं। गौरतलब है कि रूद्रांक्ष पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के बड़े बेटे हैं।

Tags:    

Similar News