पुरुषों के एयर राइफल टी-वन ट्रायल्स में नौसेना के लगाड ने विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल को हराया

इसी स्पर्धा का कांस्य पदक नौसेना के ही निशानेबाज किरण अंकुश जाधव ने अपने नाम किया।

Update: 2023-01-09 15:26 GMT

पुरुष निशानेबाजों की ग्रुप ए के 10 मीटर एयर राइफल टी-वन ट्रायल में भारतीय नौसेना के लगाड सौरव गोरखा ने मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष बी पाटिल को 17-9 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।

वहीं इसी स्पर्धा का कांस्य पदक नौसेना के ही निशानेबाज किरण अंकुश जाधव ने अपने नाम किया।

जबकि पुरुषों के 25 मीटर रैपिड पिस्टल में पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ओलंपिक पदकधारी विजय कुमार को 28-22 से शिकस्त दे दी।

महिलाओं की बात करें तो महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल मुकाबले में पंजाब की सिफ्ट कौर सामरा ने अंजुम मौदगिल को 17-5 से हराकर जीत हासिल की।

Tags:    

Similar News