ISSF World Cup: सरबजोत सिंह ने एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण, वरूण तोमर को कांस्य

भारतीय महिला एयर पिस्टल निशानेबाज हालांकि पदक नहीं जीत सकीं

Update: 2023-03-22 08:54 GMT

सरबजोत सिंह और वरुण तोमर 

 भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला। भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला। 

दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16-0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे। सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया।

रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253.2 और रूस्लान ने 251.9 अंक बनाये । वरूण 250.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय महिला एयर पिस्टल निशानेबाज हालांकि पदक नहीं जीत सकीं। महिला वर्ग में दिव्या ने क्वालीफिकेशन दौर में 579 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया । वह फाइनल में पांचवें स्थान पर रही जबकि चीन की लि शूइ ने स्वर्ण, जर्मनी की डोरीन वी ने रजत और चीन की वेइ कियान ने कांस्य पदक जीता। रिदम और मनु रैंकिंग दौर में जगह नहीं बना सकी और क्वालीफाइंग दौर में 13वें तथा 16वें स्थान पर रहीं।

बता दें कि यह निशानेबाजी विश्व कप भारत में ही आयोजित हो रहा है। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में आज से ही इस विश्व कप में प्रतियागिताओं का शुभारम्भ हुआ है।

ये आयोजन भोपाल की ‘एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी’ में हो रहा है। इस निशानेबाजी विश्व कप में अलग-अलग रायफल/पिस्टल प्रतियोगितायें होंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए 30 से ज्यादा देशों के 200 से ज्यादा निशानेबाज भोपाल पहुंचे हैं। इनके साथ 75 से ज्यादा टेक्निकल ऑफिशियल भी आए हैं। इस विश्व कप में भारत से कुल 37 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं.।इनमें 20 पुरुष हैं और 17 महिलाएं हैं।

Tags:    

Similar News