ISSF World Cup: मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

मनु के इस कांस्य के बाद भारत की झोली में कुल पदकों की संख्या 7 हो गई हैं।

Update: 2023-03-25 13:59 GMT

मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में भारत की ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया हैं।

शनिवार को हुए मुकाबले में मनु ने शुक्रवार को प्रीसिशन दौर में 290 अंक जुटाये और दूसरे दिन यानी कि शनिवार को रैपिड दौर में प्रवेश किया। जहां उन्होंने रैपिड दौर में 98, 99 और 97 की तीन शानदार सीरीज से कुल 294 अंक जुटाये और कांस्य अपने नाम कर लिया। वहीं डोरीन ने स्वर्ण और चीन की जियू डु ने रजत पदक जीता।

मनु के इस कांस्य के बाद भारत की झोली में कुल पदकों की संख्या 6 हो गई हैं, जिसमें एक स्वर्ण पदक शामिल हैं।

मनु के अलावा भारत की ईशा सिंह ने रैपिड दौर में 289 अंक से कुल 581 अंक (प्रीसिशन में 292) से आठवें स्थान पर रहकर रैंकिंग दौर में जगह बनायी।

गौरतलब है कि इस विश्व कप में मनु का यह पहला पदक हैं।

Tags:    

Similar News