आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

अगला आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप इस साल मई के अंत में कजाखस्तान के अलमाटी में होना तय हुआ हैं।

Update: 2023-04-03 07:42 GMT

साइप्रस के लारनाका में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप शॉटगन में भारतीय निशानेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

भारत की ओर से निशानेबाजों ने टूर्नामेंट में दो पेयर्स स्पर्धाओं में प्रवेश किया था। जहां भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

एक ओर जहां लक्ष्य श्योराण और मनीषा कीर ने 132 अंक जुटाये जिससे यह जोड़ी 23 टीम के लाइन-अप में 13वें स्थान पर रही। वहीं बख्तयायुद्दीन मालेक और सबीरा हैरिस की जोड़ी 122 अंक से 20वें स्थान पर रही।

साइप्रस में आयोजित होने के बाद अगला आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप इस साल मई के अंत में कजाखस्तान के अलमाटी में होना तय हुआ हैं।

बता दें आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए शॉटगन स्पर्धा में भारत की तरफ से भोवनीष मेंदीरत्ता ने महज एक कोटा हासिल किया हैं।

Tags:    

Similar News