आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरुण तोमर को किया शामिल

सरबजोत को न चुनने का कारण यह है कि टूर्नामेंट से ठीक पहले वह सीनियर हो जायेंगे

Update: 2022-09-03 11:12 GMT

आगामी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को भारत की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर टीम की घोषणा की गई, जहां सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर को टीम में चुना गया। सरबजोत को न चुनने का कारण यह है कि टूर्नामेंट से ठीक पहले वह सीनियर हो जायेंगे।

इससे पहले घोषणा करते हुए सरबजीत को सम्राट राणा और सागर डांगी के साथ चुना गया था, लेकिन बाद में पता चला कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सरबजीत 22 वर्ष के हो जायेंगे जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने यह बदलाव किया।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के नियमानुसार जूनियर निशानेबाज उस साल 31 दिसंबर तक 21 वर्ष से कम उम्र के होने चाहिये ।

बता दें ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार, जिन्हें टीम में जगह मिली है, वह लंदन ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्टूबर के बीच होगा।

Tags:    

Similar News