निशानेबाजी विश्व कप: 11 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा भारत
अंतिम दिन भारतीय तिकड़ी ने 25 मी रैपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर ने रजत पदक जीता
चांगवान में चल रहा आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप बुधवार को समाप्त हो गया। विश्व कप के अंतिम दिन भारतीय पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर ने रजत पदक जीता। इसी के साथ भारत ने पांच स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदकों के साथ कुल 11 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने दूसरी बार विश्व कप में पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर की तिकड़ी ने क्वालिफिकेशन के दो राउंड के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। पहले राउंड में 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और दूसरे राउंड में 578 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही। हालांकि, चांगवोन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी रेंज में फाइनल में भारतीय निशानेबाजी टीम को चेक रिपब्लिक के मार्टिन पोधरास्की, टॉमस तेहान और मातेज रामपुला के खिलाफ मुकाबले में 17-15 से हार का सामना करना पड़ा।
वही मिश्रित टीम स्कीट इवेंट में फार्म में चल रहे मैराज अहमद खान और जहरा मुफद्दल दीसावाला 17 टीमों में से 138/150 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे।
अब भारतीय निशानेबाजी टीम अक्टूबर में काहिरा में होने वाली आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में राइफल/पिस्टल टीम के अगले असाइनमेंट के लिए भी तैयार रहेगी। वही शॉटगन टीम सितंबर में क्रोएशिया के ओसिजेक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है।