शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूनियर ट्रैप टीम ने हासिल किया स्वर्ण पदक

शपथ भारद्वाज, शारदुल विहान और आर्य वंश त्यागी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-4 से यह पदक अपने नाम किया हैं।

Update: 2022-09-25 08:52 GMT

आईएसएसएफ शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूनियर पुरुष ट्रैप टीम ने फाइनल मुकाबले में इटली को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। खास बात है कि यह चैंपियनशिप का भारत का पहला पदक भी है।

शपथ भारद्वाज, शारदुल विहान और आर्य वंश त्यागी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह पदक अपने नाम किया हैं। भारतीय टीम एडोआर्डो एंटोनियोली, इमानुएल इज्जी और जियानमारको बारलेटा की इटली की टीम से 0-4 से पीछे चल रही थी जिसके बाद उसने जोरदार वापसी की।

बता दें इससे पहले शपथ, शार्दुल और आर्य वंश ने क्वालीफिकेशन चरण में संयुक्त 205 का स्कोर किया था जहां प्रत्येक सदस्य ने 25-25 लक्ष्यों के तीन दौर में निशानेबाजी की। इटली की टीम 206 अंक के साथ शीर्ष पर रही। भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में इटली के साथ जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में तीनों भारतीय 15 शॉट के पहले शूट आफ में एक-एक लक्ष्य से चूक गए। प्रत्येक शूट आफ के विजेता को दो अंक दिए जाते हैं और पहले छह अंक बनाने वाली टीम जीत दर्ज करती है। वहीं इटली की टीम ने पहले शूट आफ में सिर्फ दो लक्ष्य चूके और दो अंक हासिल किए। जिसके बाद दूसरे शूट आफ में भी भारत के 15 में से दो निशाने चूक गए। इटली की टीम ने सिर्फ एक चूक करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई।

हालाकि भारतीय टीम ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन शूट आफ जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News